SSC Constable GD GD Recruitment 2025

SSC Constable GD Recruitment 2025 Online Form

SSC Constable GD Recruitment 2025 – कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) SSC ने Constable के रिक्त पदों को भरने के लिये भर्ती अधिसूचना (Recruitment notification) जारी की है। इस भर्ती प्रकिया में शामिल होने के इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

एसएससी कांस्टेबल भर्ती 2024-25 भर्ती अधिसूचना विवरण

इस भर्ती प्रकिया में भाग लेने हेतु इच्चुक अभ्यर्थी आवेदन करने से पूर्व भर्ती अधिसूचना में उल्लेखित पात्रता एवं मानदंडों का ठीक से अवलोकन अवश्य कर लेवें। और इस भर्ती से जुडी हुई सभी महत्वपूर्ण जानकारी के लिए SSC की वेबसाइट ssc.gov.in भर्ती अधिसूचना का ठीक से अवलोकन कर लेवें। Sarkari Naukri से जुडी हर update अब domixox.com पर सरल भाषा में देख सकते है।

SSC Constable GD GD Recruitment 2025
SSC Constable GD GD Recruitment 2025

SSC Constable GD Recruitment 2025 notification

एसएससी कांस्टेबल भर्ती 2024-25 भर्ती के रिक्त पदों, आवेदन करने का तरीका, भर्ती में वांछित योग्यता और आवेदन करने की परकीया की सम्पूर्ण सरल एवं सहज जानकारी यहां देखें

भर्ती आयोगStaff Selection Commission
(SSC)
कुल रिक्त पद
Total vacancies
39,481 रिक्तियां
रिक्त पद का नाम
vacancies Post Name
Constable (General Duty)
Rifleman (General Duty)
आवेदन शुरू होने की तिथि
Application form Start Date
5 सितम्बर 2024
आवेदन करने की अंतिम तिथि
Application form Last Date
14 अक्टुम्बर 2024

SSC GD Constable Exam 2024-25 vacancies Details

SSC GD Constable Exam 2024-25 रिक्त पदों की जानकारी एवं विवरण – Constable (GD) in CAPFs, SSF and Rifleman (GD) in Assam Rifles and Sepoy in Narcotics Control Bureau Examination, 2025

Post NameMaleFemaleTotal
BSF13306234815654
CISF64307157145
CRPF1129924211541
SSB8190819
ITBP25644533017
AR11481001248
SSF35035
NCB111122
Total35612386939481

SSC GD Constable Exam 2024-25 Educational Qualification

SSC GD Constable Exam 2024-25 के लिये आवेदक 10 वीं पास या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इस भर्ती के लिये आवश्यक शैक्षिण योग्यता की विस्तृत जानकारी के लिये आयोग द्वारा जारी भर्ती विज्ञापन में देख सकते है।


Selection Process – SSC GD Constable Exam 2024-25

SSC GD कांस्टेबल भर्ती में अभ्यर्थियों का चयन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा (Computer-Based Exam), शारीरिक दक्षता परीक्षण (Physical Efficiency Test), शारीरिक मानक परीक्षण (Physical Standard Test), चिकित्सा परीक्षा (Medical Exam) और दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification )के माध्यम से होगा।


Staff Selection Commission GD Constable Exam 2024-25 – Age Limit

Staff Selection Commission GD कांस्टेबल भर्ती 2024-25 में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 18 से 23 वर्ष के बिच होनी चाहिये। और आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी गई है। जो की इस प्रकार है –

  • OBC – 3
  • SC/ ST – 5
  • Ex-Servicemen (ExS) – 3 (after deduction of the military service rendered from the actual age as on the date of reckoning)
  • Children and dependents of victims killed in the 1984 riots or communal riots of 2002 in Gujarat (Unreserved) – 5
  • Children and dependents of victims killed in the 1,984 riots or communal riots of 2002 in Gujarat (OBC) – 8
  • Children and dependents of victims killed in the 1,984 riots or communal riots of 2002 in Gujarat (SC/ST) – 10
  • Candidates who had ordinarily been domiciled in the State of Jammu & Kashmir during the period from January 1, 1980, to December 31, 1989 – 5

SSC GD Constable Exam 2024-25 fee

एसएससी GD कांस्टेबल भर्ती में आवेदन करने के लिये आवेदन शुल्क 100 रुपये है।जबकि महिलाओं, एससी, एसटी और पूर्व सैनिकों के लिए एसएससी जीडी परीक्षा शुल्क में छूट दी गई है, इनके लिये कोई आवेदन शुल्क नहीं लगेगा।

आवेदन शुल्क के बारे में अधिक जानकारी के लिये आयोग द्वारा जारी अधिसूचना देखें।


विभागीय भर्ती अधिसूचना यहां देखें
ऑनलाइन आवेदन लिंकयहां देखें
आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.gov.in/

SSC Constable GD GD Recruitment 2025 physical efficiency test

एसएससी GD कांस्टेबल भर्ती के दूसरे चरण में कंप्यूटर आधारित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को इस प्रकार शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिये शॉर्टलिस्ट किया जायेगा जो की निम्नप्रकार से होगी

श्रेणी ऊंचाई
सीना
(केवल पुरषो के लिये)
Gen/ SC/ OBC के लियेपुरुष: 170 cm
महिला : 157 cms
80 cms + 5 cm फुलाव
ST Category के लियेपुरुष:162 cms
महिला: 150 cm
76 cms + 5 cm फुलाव

दौड़ – पुरुषों के लिये 24 मिनट में 5 किलोमीटर और महिलाओ के लिये 1.6 किलोमीटर 8.30 मिनट्स में।


SSC GD Recruitment 2025 FAQs

प्रशन – SSC GD Recruitment 2025 ऑनलाइन आवेदन कब शुरू होंगे ?

उत्तर – SSC GD भर्ती 2025 के लिये ऑनलाइन आवेदन 05 सितंबर 2024 से भरना शुरू होंगे।

प्रशन- ? SSC GD Recruitment 2025 के लिये आवेदन की अंतिम तिथि क्या है ?

उत्तर- इस भर्ती के लिये आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 अक्टूबर 2024 है।

प्रशन – SSC GD Recruitment 2025 में कुल रिक्त पद कितने है ?

इस भर्ती प्रकिया में कुल 39481 रिक्त पदों के लिये आवेदन मांगे गए है।

प्रशन- ? SSC GD Recruitment 2025 के लिये शैक्षणिक योग्यता क्या है ?

इस भर्ती प्रकिया न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10 वीं पास और उसके समकक्ष है।


हमारी कोशिश भर्तियों से जुडी जानकारी को सरल भाषा में आप लोगो तक पहुंचना है। टीम Domixox.com यहां दी गई जानकारी सटीक होने का दावा नहीं करती अत आपसे आग्रह है की आवेदन करने से पूर्व भर्ती आयोग द्वारा जारी भर्ती अधिसूचना का अवलोकन अवश्य कर लेवें। भर्ती से जुडी इस जानकारी को शेयर अवश्य करें ताकि जरूरतमंद तक यह जानकारी पहुंच सकें। हमारी वेबसाइट पर विजिट करने के लिए धन्यवाद।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *