Tamil Nadu State Transport Corporation Limited

TNSTC Apprentice Recruitment Online Form

TNSTC Apprentice Recruitment 2024 – तमिलनाडु राज्य परिवहन निगम लिमिटेड (Tamil Nadu State Transport Corporation Limited) ने ग्रेजुएट और डिप्लोमा अपरेंटिस(Graduate and Diploma Apprentice) के 499 रिक्त पदों को भरने के लिये भर्ती अधिसूचना (Recruitment notification) जारी की है। इस भर्ती प्रकिया में शामिल होने के इच्छुक अभ्यर्थी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन (Online Form) आवेदन कर सकते है।

Tamil Nadu State Transport Corporation Limited
Tamil Nadu State Transport Corporation Limited

तमिलनाडु राज्य परिवहन निगम लिमिटेड(TNSTC) भर्ती 2024 अधिसूचना विवरण देखें –

इस भर्ती प्रकिया में भाग लेने हेतु इच्चुक अभ्यर्थी आवेदन करने से पूर्व भर्ती अधिसूचना में उल्लेखित पात्रता एवं मानदंडों का ठीक से अवलोकन अवश्य कर लेवें। और इस भर्ती से जुडी हुई सभी महत्वपूर्ण जानकारी के लिए Tamil Nadu State Transport Corporation Limited की वेबसाइट पर जाकर भर्ती अधिसूचना का ठीक से अवलोकन कर लेवें। Sarkari Naukri से जुडी हर update अब domixox.com पर सरल भाषा में देख सकते है।


TNSTC Apprentice Recruitment notification 2024

तमिलनाडु राज्य परिवहन निगम लिमिटेड ग्रेजुएट और डिप्लोमा अपरेंटिस भर्ती 2024 के रिक्त पद, आवेदन करने का तरीका, भर्ती में वांछित योग्यता और आवेदन करने की प्रकिया की सम्पूर्ण सरल एवं सहज भाषा में जानकारी यहां देखें –

भर्ती आयोगतमिलनाडु राज्य परिवहन निगम लिमिटेड
(Tamil Nadu State Transport Corporation Limited)
(TNSTC)
कुल रिक्त पद
Total vacancies
499
रिक्त पद का नाम
vacancies Post Name
Graduate and Diploma Apprentice
आवेदन शुरू होने की तिथि
Application form Start Date
30-09-2024 (00.01 AM)
आवेदन करने की अंतिम तिथि
Application form Last Date
21-10-2024 (11:59 PM)
ऑनलाइन आवेदन में सुधार की तिथि
Date of Correction Online application form

TNSTC Apprentice Recruitment vacancies Details

तमिलनाडु राज्य परिवहन निगम लिमिटेड ग्रेजुएट और डिप्लोमा अपरेंटिस के रिक्त पदों की जानकारी एवं विवरण – यह ग्रेजुएट और डिप्लोमा अपरेंटिस के 499 रिक्त पदों को भरने के लिए निकली गई है।


Tamil Nadu State Transport Corporation Limited Recruitment Educational Qualification

तमिलनाडु राज्य परिवहन निगम लिमिटेड के लिये आवेदक उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त प्रासंगिक अनुशासन (मैकेनिकल / ऑटोमोबाइल / सिविल / ईईई इंजीनियरिंग) में इंजीनियरिंग या प्रौद्योगिकी (बी.ई. / बी.टेक) में प्रथम श्रेणी पूर्णकालिक नियमित डिग्री होनी चाहिए। इस भर्ती के लिये आवश्यक शैक्षिण योग्यता की विस्तृत जानकारी के लिये आयोग द्वारा जारी भर्ती विज्ञापन में देख सकते है।


TNSTC Selection Process

तमिलनाडु राज्य परिवहन निगम लिमिटेड में अभ्यर्थियों का चयन

  1. योग्यता अंकों के आधार पर चयन
  2. लघुसूचीयन
  3. दस्तावेज़ सत्यापन के आधार से होगा।

TNSTC Apprentice Recruitment – Age Limit

तमिलनाडु राज्य परिवहन निगम लिमिटेड ग्रेजुएट और डिप्लोमा अपरेंटिस में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 1 जनवरी 2024 को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष होनी चाहिए। आयु में छूट नियमानुसार लागू है।


TNSTC Apprentice Recruitment fee

इस भर्ती में आवेदन करने के लिये आवेदन शुल्क इस प्रकार देय होगा –

Gen/ OBC/ EWS अभ्यर्थियों के लिये – Rs. 500/-

For SC/ ST/ ESM अभ्यर्थियों के लिये – 00/-

आवेदन शुल्क जमा माध्यम – Online


विभागीय भर्ती अधिसूचनायहां देखें
ऑनलाइन आवेदन लिंकयहां देखें
आधिकारिक वेबसाइट यहां देखें

Tamil Nadu State Transport Corporation Limited Recruitment 2025 FAQs

प्रशन – TNSTC Apprentice Recruitment ऑनलाइन आवेदन कब शुरू होंगे ?

उत्तर – इस भर्ती के लिये ऑनलाइन आवेदन 30-09-2024 (00.01 AM) से कर सकते है ।

प्रशन- TNSTC Apprentice Recruitment 2025 के लिये आवेदन की अंतिम तिथि क्या है ?

उत्तर- इस भर्ती के लिये आवेदन करने की अंतिम तिथि 21-10-2024 (11:59 PM) है।

प्रशन – TNSTC Apprentice Recruitment 2025 में कुल रिक्त पद कितने है ?

इस भर्ती प्रकिया में 499 रिक्त पदों के लिये आवेदन मांगे गए है।

प्रशन- TNSTC Apprentice Recruitment के लिये शैक्षणिक योग्यता क्या है ?

इस भर्ती प्रकिया में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त प्रासंगिक अनुशासन (मैकेनिकल / ऑटोमोबाइल / सिविल / ईईई इंजीनियरिंग) में इंजीनियरिंग या प्रौद्योगिकी (बी.ई. / बी.टेक) में प्रथम श्रेणी पूर्णकालिक नियमित डिग्री होनी चाहिए।


हमारी कोशिश भर्तियों से जुडी जानकारी को सरल भाषा में आप लोगो तक पहुंचना है। टीम Domixox.com यहां दी गई जानकारी सटीक होने का दावा नहीं करती अत आपसे आग्रह है की आवेदन करने से पूर्व भर्ती आयोग द्वारा जारी भर्ती अधिसूचना का अवलोकन अवश्य कर लेवें। भर्ती से जुडी इस जानकारी को शेयर अवश्य करें ताकि जरूरतमंद तक यह जानकारी पहुंच सकें। हमारी वेबसाइट पर विजिट करने के लिए धन्यवाद।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *